शेरघाटी में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने पर मुकदमा दर्ज
शेरघाटी में मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
शेरघाटी. शेरघाटी में मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि जुलूस के दौरान शहर में शरारती तत्वों ने फिलिस्तीनी झंडा लहराया है. पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि झंडा लहराने में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. सभी आरोपित बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. विदित हो कि फिलिस्तीनी झंडा लहराने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है