फतेहपुर. प्रखंड की धरहरा कलां पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव के खिलाफ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार राजपाल के बयान पर केस दर्ज किया गया है. बीसीओ ने बताया कि धरहरा कलां के 44 किसानों से 2028 क्विंटल धान की खरीदी पैक्स के माध्यम से की गयी थी. साख समिति को उक्त धान के बदले 1379 क्विंटल चावल राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति करना था, पर पैक्स अध्यक्ष के द्वारा एक भी लाॅट की आपूर्ति नहीं की गयी. वहीं इस मामले में पैक्स अध्यक्ष से कई बार स्पष्टीकरण मांगा गया, पर कोई जवाब नहीं दिया गया. पैक्स गोदाम के भौतिक सत्यापन के लिए भी कई बार निर्देश दिया गया. इस मामले में भी पैक्स अध्यक्ष के द्वारा लापरवाही बरती गयी. पैक्स अध्यक्ष एक बार भी गोदाम की जांच में सहयोग के लिए उपस्थित नहीं हुए. बीसीओ ने मुकेश यादव पर 44 लाख 77 हजार 824 रुपये के धान के गबन का केस दर्ज कराया है. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया. वहीं केस अनुसंधानकर्ता एसआइ रविकांत पटेल को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है