मुखिया सहित तीन के खिलाफ रंगदारी मांगने व मारपीट का केस दर्ज
20 लाख रुपये रंगदारी की मांग करने व बेरहमी से मारपीट के आरोप में शेरघाटी प्रखंड की श्रीरामपुर पंचायत के मुखिया संजय सिंह, उनके भाई मनीष कुमार सिंह व शहर के बड़की बाग मुहल्ले के मनोज यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
शेरघाटी. 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग करने व बेरहमी से मारपीट के आरोप में शेरघाटी प्रखंड की श्रीरामपुर पंचायत के मुखिया संजय सिंह, उनके भाई मनीष कुमार सिंह व शहर के बड़की बाग मुहल्ले के मनोज यादव के खिलाफ आमस थाना क्षेत्र के चतुरे खाप गांव के रहनेवाले उमेश यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस से की गयी शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि मनोज यादव ने करीब सवा 12 बजे मोबाइल पर फोन करके अपने घर बुलाया. इसके बाद करीब 12:30 बजे उनके घर पर पहुंचे. वहां पहले से घात लगाकर बैठे मुखिया संजय सिंह व उनके भाई मनीष कुमार सिंह टूट पड़े. जब तक कुछ समझ पाते तीनों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि मुखिया ने कमर से रिवॉल्वर निकालकर उसकी बट से आंख के नीचे मारा जिससे गंभीर चोट लगी है. कनपटी पर पिस्टल सटाकर गाली देते हुए 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. इस दौरान मनोज यादव ने पैकेट से 50 हजार रुपये निकाल लिये, जबकि मनीष सिंह ने गले से सोने की चेन छीन ली. इतना ही नहीं एक महीने के भीतर रंगदारी का पैसा नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी भी दी. इधर, पीड़ित ने इस घटना को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए घटना की न्यायोचित जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर, इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि घटना दो दिन पूर्व की है. पीड़ित के द्वारा पांच जून को शिकायत की गयी थी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रथम दृष्टया प्राथमिक दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है