जिला व सत्र न्यायाधीश ने लिया जायजा संवाददाता, गया जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशीष कुमार अग्निहोत्री ने संयुक्त रूप से केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया. जिला जज ने कारा में स्वच्छता, साफ-सफाई, शौचालय की स्थिति, पानी की आवश्यकता जैसी मूलभूत सुविधाओं के संबंध में फीड बैक लिया और कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया. जिला व सत्र न्यायाधीश ने महिला बैरक में महिला बंदियों को कारा में मिलने वाली सुविधाओं के बाबत पूछताछ की. उन्होंने पुरुष वार्डों का निरीक्षण कर कैदियों की समस्याओं को सुना. किशोर कैदियों को चिह्नित कर उसकी लिस्ट अविलंब प्राधिकार को सौंपने का निर्देश दिया. जिला व सत्र न्यायाधीश ने जेल अस्पताल वार्ड व रसोईघर के निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को अविलंब दूर करने और इसमें बेहतर सुधार करने का दिशा-निर्देश जेल प्रशासन को दिया. साथ ही कारा में पीने के पानी, कैदियों की शिक्षा व उनके मनोरंजन आदि को बेहतर करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने जेल लहगल एड क्लिनिक द्वारा बंदियों को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं के संबंध में पूछताछ की. मौके पर जेल सुपरिटेंडेंट विजय अरोड़ा व जेलर राघवेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है