Loading election data...

Chaiti chhath: फल्गु नदी में घाटों के पास पानी नहीं, अर्घ के लिए करनी होगी कुंड खुदाई

Chaiti chhath: फल्गु नदी के घाटों पर पनि सूख चुकी है. ऐसी स्थिति में अब नगर निगम छठ के अवसर पर अर्घ के लिए कुंड खुदवाने की कवायद में लग चुका है. नगर आयुक्त ने स्वयं घाटों पर जाकर इसका जायजा लिया.

By Ravi Ranjan | April 8, 2024 8:49 PM

Chaiti chhath: फल्गु नदी में छठ घाटों की जगह पानी नहीं होने के कारण इस बार अर्घ के लिए कुंड के भरोसे ही रहना होगा. शहर में लगभग 20 छठ घाट हैं. नगर निगम की ओर से अब से ही सभी घाटों को तीन जोन में बांट कर तैयारी की जा रही है. जोन के प्रभारी के रूप में सफाई के उपनगर आयुक्त, नोडल अधिकारी, सिटी मैनेजर को जिम्मेदारी दी गयी है. निगम की ओर से अब से ही घाटों की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है.

पुलिया और लाइट के साथ देखनी होंगी अन्य व्यवस्थाएं

छठ पर्व पर घाटों के आसपास निगम के अलावा कई स्वयंसेवी संस्था भी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए काम करती है. नगर निगम की ओर से अधिकारी एक-दो दिनों पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे देखा जाये, तो अर्घ के लिए पानी इंतजाम के साथ नदी में बह रहे नाले के पानी को पार करने के लिए अस्थायी तौर पर पुलिया भी बनाना होगा. इसके साथ ही निगम की ओर से लाइट व अन्य तरह की व्यवस्था की जानी होती है.

नगर आयुक्त पहुंची जायजा लेने

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा छठ पर्व को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने दो दिन पहले पितामहेश्वर, देवघाट, सूर्यकुण्ड एवं रुक्मिणी सरोवर छठ घाट पहुंची थी. यहां पर संबंधित अधिकारी से कहा कि किसी भी हाल में पर्व को लेकर समय पर सारी तैयारियों को पूरी कर लें. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अधिकारी ने नदी किनारे बने शौचालय को भी दुरुस्त व साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. ताकि, अर्घ देने पहुंचे श्रद्धालु इसका इस्तेमाल कर सके.

इन घाटों पर खोदा जायेगा कुंड

निगम की ओर से कुंड खुदाई के लिए सारा इंतजाम पूरा कर लिया गया है. पर्व से पहले पूरा कर लिया जायेगा. निगम की सफाई व्यवस्था के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पानी नहीं रहने के चलते कुंड की खुदाई जरूरी है. निगम की ओर से मानपुर पुल के नीचे, राय बिंदेश्वरी घाट, केंदुई घाट, सीताकुंड, पॉलिटेक्निक घाट, ब्राह्मणी घाट, पितामहेश्वर घाट, सीढ़िया घाट, धोबिया घाट, दिनकर घाट आदि जगहों पर फल्गु नदी में कुंड की खुदाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पितामहेश्वर व अन्य कई जगहों पर कुंड खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है. जिन तालाबों में पानी है, वहां पर फिटकिरी आदि से सफाई करने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया है. सफाई का काम शुरू कर दिया गया है.

और पढ़ें:रोहिणी आचार्य के रोड शो से लौट रहे युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

Next Article

Exit mobile version