Gaya News : धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में बदलाव
Gaya News : उत्तर रेलवे के जम्मूतवी यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को देखते हुए गाड़ी संख्या 03309 व 03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद के परिचालन में बदलाव किया गया है.
गया. उत्तर रेलवे के जम्मूतवी यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को देखते हुए गाड़ी संख्या 03309 व 03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसकी घोषणा कर दी गयी है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे के जम्मूतवी यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि आठ, 15 व 18 फरवरी को धनबाद स्टेशन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी को 140 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. वहीं नौ, 16 व 19 फरवरी को जम्मूतवी स्टेशन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद को 140 मिनट पुननिर्धारित कर चलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है