परैया खुर्द पंचायत पहुंचे अधिकारी, नल जल योजना व चापाकलों की जांच

प्रखंड मुख्यालय से सटे परैया खुर्द पंचायत में जिले से आये वरीय उपसमाहर्ता सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार को भ्रमण कर नल-जल और चापाकल का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 6:17 PM

परैया. प्रखंड मुख्यालय से सटे परैया खुर्द पंचायत में जिले से आये वरीय उपसमाहर्ता सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार को भ्रमण कर नल-जल और चापाकल का निरीक्षण किया. भीषण गर्मी और लू के बीच नल-जल और चापाकल जांच को आये अधिकारियों ने क्षेत्र में जाकर पेयजल स्रोतों का सत्यापन किया. परैया खुर्द के वंशराज बिगहा और कोयरी बिगहा में नल जल आपूर्ति देखी गयी, जहां ग्रामीणों ने सुचारू नल-जल की जानकारी दी. साथ ही पीएचइडी द्वारा मरम्मत किये गये चापाकलों को भी अधिकारी ने चलाकर देखा. इसके बाद जांच अधिकारी ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर एइएस और जेइ के साथ हीट स्ट्रोक से निबटने की तैयारी का जायजा लिया. इसके लिए बनाये गये विशेष वार्ड और दवाओं के भंडारण की जांच की गयी. जांच के क्रम में बीडीओ वीर बहादुर पाठक, परैया खुर्द पंचायत की मुखिया सुनील कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार, बीसीएम राकेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. अंत में प्रखंड कक्ष में प्रतिनिधि और अधिकारी के साथ जलापूर्ति संकट से निबटने और उसके निदान को लेकर बैठक की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version