छठ घाटों की सीसीटीवी से की जायेगी निगरानी

गया न्यूज : स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में किया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:57 PM

गया न्यूज : स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में किया निर्णय

बोधगया़

बोधगया नगर क्षेत्र स्थित छठ घाटों पर इस बार सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी. सोमवार को बोधगया नगर पर्षद कार्यालय में आहूत स्टैंडिंग कमेटी की विशेष बैठक में यह निर्णय किया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर पर्षद की अध्यक्ष ललिता देवी ने की. कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि शहर में 50 से अधिक घाटों पर छठ पूजा को लेकर विभिन्न स्तर पर तैयारी चल रही है. सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम, स्वागत द्वार, लाइट, माइकिंग, वाच टावर आदि की व्यवस्था होगी. राजापुर, सीढ़िया घाट, काली मंदिर व सरस्वती मंदिर छठ घाट पर सीसीटीवी कैमरे व एलइडी स्क्रीन की विशेष व्यवस्था होगी. अध्यक्ष ने कहा कि सभी घाटों पर नगर पर्षद कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. सफाई प्रभारी सहित संबंधित नोडल प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि जिन्हें जो कार्यों का दायित्व दिया गया है, उसे बुधवार की शाम तक हर हाल में पूरा करेंगे. बैठक के बाद मोचारिम सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया व साफ-सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष ललिता देवी, उपाध्यक्ष कोसमी देवी, सदस्य सुमीरा कुमारी, श्वेता रानी व मेघझर सिंह शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version