Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ चार दिनी अनुष्ठान शुरू, गया बाजार में बढ़ी चहल-पहल
Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया. छठ पर्व के दूसरे दिन छह नवंबर को लोहंडा, तीसरे दिन सात नवंबर को डूबते भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
Chhath Puja 2024: गया. सूर्योपासना का महापर्व चार दिवसीय छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. इस चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन छह नवंबर को लोहंडा, तीसरे दिन सात नवंबर को डूबते भगवान सूर्य को अर्घ्य दान व पूजन व अंतिम दिन आठ नवंबर को उगते भगवान सूर्य को अर्घ्य दान, पूजन व पारण के साथ चार दिवसीय छठ अनुष्ठान संपन्न हो जायेगा. छठ पूजा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे बाजार में भी तेजी से चहल-पहल बढ़ रही है. सोमवार को छठव्रती व श्रद्धालु छठ पूजा से जुड़े सामानों की खुले मन खरीदारी की.
सूप-दौरा की दुकान से खरीदारी करते लोग
छठ पूजा से जुड़े सामानों की खरीदारी को लेकर एक साथ काफी संख्या में लोगों के बाजार में आने से शहर के अधिकतर व्यावसायिक क्षेत्रों में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. केपी रोड, चौक, टिकारी रोड, लहरिया टोला, जीबी रोड समेत अन्य प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों में स्थायी दुकानों के अलावा छठ पूजा से जुड़े सामानों की लगी अस्थायी दुकानों से भी काफी लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी की. श्रद्धालुओं ने सूप, दउरा, मिट्टी के चूल्हे, खरना के लिए मिट्टी के बर्तन, साड़ी, कपड़े, पूजन सामग्री व छठ पूजा से जुड़े अन्य सामानों की खरीदारी की.
चूल्हे की कीमत 75 रुपये प्रति पीस
छठ पूजा में नहाय-खाय के दिन छठव्रती के घरों में विशेषकर मिट्टी के चूल्हे व आम की लकड़ी से प्रसाद बनाने की प्रथा काफी पौराणिक रही है. इस परंपरा का निर्वहन आज भी लोग छठ पूजा में करते आ रहे हैं. इस बार मिट्टी के चूल्हे आकार के अनुसार 75 रुपये प्रति पीस बिक रहे हैं. सोमवार को सूप का भाव प्रति पीस 70 रुपये रहा, जबकि दउरा आकर के अनुसार 100 से 200 रुपये तक प्रति पीस बिक रहा था. आम की लकड़ी कहीं 25, तो कहीं 30 रुपये तक प्रति किलो की दर से बिक रही है.
Also Read: Chhath Puja 2024: बिहार में नहाय खाय के साथ आज से शुरू महापर्व छठ, इन बातों का रखें ख्याल
अरवा चावल नया कतरनी 65 रुपये प्रति किलो, सोनाचूर बासमती 80 से 84 रुपये प्रति किलो, मोटा अरवा चावल नया 38 रुपये प्रति किलो, चना दाल 100 रुपये प्रति किलो, गुड़ क्वालिटी के अनुसार 48 से 56 प्रति किलो की दर से सोमवार को खुदरा बाजार में बेचा गया. वहीं अगस्त का फूल सोमवार को 400 रुपये प्रति किलो, तो कद्दू का भाव 40 रुपये प्रति किलो रहा, जबकि लाल साग 40 रुपये प्रति किलो, पालक साग 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था.