पंचायत तकनीकी सहायक ने मुखिया पर लगाया मारपीट का आरोप

खंड के पंचायत तकनीकी सहायक से मारपीट करने का मामला सामने आया है. तकनीकी सहायक रमेश कुमार ने कनौसी पंचायत के मुखिया राजीव रंजन पर आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 11:07 PM

गुरारू. प्रखंड के पंचायत तकनीकी सहायक से मारपीट करने का मामला सामने आया है. तकनीकी सहायक रमेश कुमार ने कनौसी पंचायत के मुखिया राजीव रंजन पर आरोप लगाया है. पंचायत तकनीकी सहायक रमेश कुमार ने बताया कि कनौसी के मुखिया के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. शनिवार को मुखिया ने डेरा पर आकर मारपीट और गाली गलौज की. उन्होंने कहा कि मुखिया ने धमकी दी कि मेरा फोन 24 घंटे उठाना है. पंचायत तकनीक सहायक ने अपने इस पद से मुक्त करने के लिए मनरेगा पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि कनौसी मुखिया राजीव रंजन का व्यवहार ठीक नहीं है. ये कभी भी दबाव व मारपीट करके हमें गलती काम करने के लिए मजबूर करेंगे, जो हमसे नहीं होगा. मुझें कनौसी पंचायत से मुक्त किया जाये. कनौसी मुखिया राजीव रंजन ने बताया कि पंचायत तकनीकी सहायक रमेश कुमार शराब के नशे में रहते हैं. वह मनमानी तरीके से कार्य करते हैं. मारपीट का गलत आरोप लगा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version