13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सितंबर को गया में रहेंगे मुख्यमंत्री

17 सितंबर से शुरू होनेवाले पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लेने सात सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया में रहेंगे.

गया. 17 सितंबर से शुरू होनेवाले पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लेने सात सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया में रहेंगे. इस दौरान समाहरणालय में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा व डीजीपी आलोक राज सहित संबंधित विभाग के प्रधान सचिवों के साथ बैठक भी करेंगे. हालांकि, अब तक सात सितंबर को मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं आया है. संभावना है कि उस दौरान मुख्यमंत्री गया व बोधगया के चार स्थानों पर जायेंगे. उसमें बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना व बीटीएमसी में सोलर पैनल सिस्टम का उद्घाटन, गया शहर में विष्णुपद मंदिर के देवघाट से बाइपास पुल तक बनाये गये नये विष्णुपथ का उद्घाटन, देवघाट से एसडीआरएफ की टीम के साथ फल्गु नदी व रबर डैम का जायजा लेते हुए सीताकुंड और समाहरणालय में समीक्षा बैठक. इन चारों स्थानों पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा व अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर बुधवार को डीएम डॉ त्यागराजन, एसएसपी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने विष्णुपद मंदिर, देवघाट, गयाजी रबर डैम व देवघाट से बाइपास पुल तक बन रहे विष्णु पथ का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. हालांकि, इस दौरान डीएम का मुख्य फोकस विष्णुपथ पर रहा. सात सितंबर तक विष्णुपथ का उद्घाटन करने को लेकर डीएम ने संबंधित एजेंसी व उनके अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिये. इधर, समाहरणालय के सभागार में मुख्यमंत्री की बैठक आयोजित को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हर प्रकार तैयारी की जा रही है. समाहरणालय के साथ-साथ सभागार का रंगरोगन व उस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम व एसएसपी का संयुक्त आदेश अभी निकलना बाकी है. इधर, समाहरणालय परिसर के साथ-साथ उन सभी स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, जहां-जहां मुख्यमंत्री को जाना है. सात सितंबर को शनिवार है. उस दिन शहर व आसपास के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के साथ-साथ कोर्ट व सरकारी दफ्तर खुले हैं. अन्य दिनों में दोपहर 12:30 से करीब तीन बजे तक शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. ऐसी स्थिति में सात सितंबर को शहर में मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम होने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने में प्रशासनिक महकमे को मशक्कत करनी पड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें