इ-टेंडर प्रक्रिया के विरोध में उतरा मुखिया संघ

प्रखंड कार्यालय गुरुआ के समीप स्थित शिवमंदिर के प्रांगण में रविवार को मुखिया संघ की बैठक आयोजित की गयी. इस संबंध में काज पंचायत के मुखिया रितेश सिंह ने बताया कि पंचायतों में टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कार्य कराने के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 7:11 PM

फोटो-गया-गुरुआ-01- बैठक में शामिल मुखिया गुरुआ. प्रखंड कार्यालय गुरुआ के समीप स्थित शिवमंदिर के प्रांगण में रविवार को मुखिया संघ की बैठक आयोजित की गयी. इस संबंध में काज पंचायत के मुखिया रितेश सिंह ने बताया कि पंचायतों में टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कार्य कराने के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि अगर सरकार द्वारा बिहार मुखिया संघ की बात नहीं मानी गयी तो 15 अगस्त के बाद सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया जायेगा. बैठक में बेलौटी पंचायत के मुखिया अनिल सिंह, सिमारु के सुनील कुमार, राजन के परमेश्वर चौधरी, कोलौना के परवेज आलम, रघुनाथखाप के मो अजहर आलम, चिलोर के मुखिया पति रामाशीष प्रजापति,नदौरा के मुखिया सोविंद कुमार,मंडा के मुखिया पति मंटू सिंह,गुनेरी के मुखिया पति प्यारे पासवान, दुब्बा के मुखिया पति सत्येंद्र यादव, नगवां के मुखिया पति राणा संतोष सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version