ट्रैक्टर के धक्के से बच्चे की मौत
फतेहपुर के गोली गांव की घटना
फतेहपुर के गोली गांव की घटना फतेहपुर. गुरपा थाना क्षेत्र के गोली गांव में अवैध ढंग से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ने पांच वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दी. घटना में बच्चे की मौत हो गयी. वाहन चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, संजीवन मांझी का पांच वर्षीय पुत्र अभिषेक घर के पास ही खेल रहा था. इसी दौरान ढाढ़र नदी से अवैध ढंग से बालू उठाव कर तेज रफ्तार से जा रहे हैं. ट्रैक्टर ने बच्चे को कूचल दिया. घटना में बच्चा का सिर फट गया. वहीं देर शाम तक परिजनों के साथ वाहन मलिक समझौता करने में लगा हुआ है. मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गयी, पर घटना के तीन घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. गुरपा थाना प्रभारी राजेश पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. परंतु, दोनों पक्ष समझौता कर रहे. पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस से शिकायत नहीं की गयी हैं. वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि अगर घटना में किसी की जान गयी है, तो उसमें शामिल रहे वाहन को पकड़ने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है