प्रेम प्रसंग में बचपन के दोस्त ने अंकित को मार डाला

पुलिस ने अंकित हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. उसके दोस्त के द्वारा मामूली सी बात पर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपित दोस्त को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 8:24 PM

गुरारू. पुलिस ने अंकित हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. उसके दोस्त के द्वारा मामूली सी बात पर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपित दोस्त को गिरफ्तार किया है. मामला गुरारू थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव का है. मंगलवार की रात को अंकित कुमार की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के चाचा रामाशीष चंद्रवंशी ने स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपित का नाम नहीं बताया है. थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बताया कि अंकित हत्याकांड में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रेम प्रसंग के मामले में बचपन के दोस्त ने ही अंकित कुमार की हत्या कर दी. आरोपित ने हत्या के लिए चार महीने पहले से प्लान बनाया था. मौके की तलाश के दौरान मंगलवार की रात को अंकित अकेला मिल गया. पौने नौ बजे के करीब उसकी हत्या गोली मारकर कर दी. आरोपित दोस्त को गिरफ्तार गुरुवार की देर रात को गया के बैरागी से किया गया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने की है. इस संबंध में गया डीएसपी खुर्शीद आलम व इंस्पेक्टर रामवचन कुमार ने बताया कि अंकित हत्याकांड मामले जांच चल रही है. इसका जल्द ही खुलासा कर दी जायेगा. पुलिस ने बताया कि अंकित का आरोपित दोस्त ने चार महीने पहले झारखंड बाराती गया था. उसी वक्त उसने हत्या के लिए सात हजार में हथियार खरीदा था. वह चार महीने से मोबाइल यूज नहीं कर रहा था. आरोपित युवक अपने दीदी के घर पर चाउमीन फैक्ट्री में काम करता था. आरोपित का सिर्फ एक ही मकसद था अंकित की हत्या. आरोपित अंकित की हत्या करने के बाद गांव में ही था. उसको जरा भी डर नहीं था. अपने गांव में पुलिस के सामने और घटनास्थल पर भी मौजूद था. हत्या करने के दूसरे दिन वह गांव से अपने दीदी के घर चला गया था. पुलिस ने अंकित के अन्य दोस्तों के माध्यम से आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि जब गोली मारने लगा तो गोली नहीं चली और वह भागने लगा. इस बीच जब वह भागने लगा तो पहली गोली उसके सिर में मारी. इसके बाद दो से तीन मिनट के बाद अंकित के सीने में एक गोली सटा कर मारी, जिससे घटनास्थल पर ही अंकित की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि आरोपी दोस्त ने हत्या करने के बाद अंकित का मोबाइल तोड़ कर पास के बगीचे में फेंक दिया.आरोपित ने हथियार भी जंगल में फेंकने की बात कही है. अंकित का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version