गुरुवार को बोधगया में आयोजित होगा चीवरदान समारोह

छह जून की सुबह महाबोधि महाविहार में पूजा-अर्चना और उसके बाद महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में चीवरदान के साथ बौद्ध भिक्षुओं को संघदान का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:49 PM

बोधगया. धर्म संस्कृति संगम के तत्वावधान में छह जून की सुबह महाबोधि महाविहार में पूजा-अर्चना और उसके बाद महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में चीवरदान के साथ बौद्ध भिक्षुओं को संघदान का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके लिए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सह धर्म संस्कृति संगम के संरक्षक इंद्रेश जी द्वारा चीवरदान कार्यक्रम संपन्न होगा. इंद्रेश जी द्वारा यह नौवां चीवरदान का आयोजन संपन्न होगा. इससे पहले इंद्रेश जी पांच जून को बोधगया पहुंच जायेंगे व धर्म संस्कृति संगम के तत्वावधान में शाम साढ़े छह बजे होटल डेल्टा इंटरनेशनल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इसमें धर्म संस्कृति संगम के प्रमुख पदाधिकारी, अध्यापक वर्ग व गया शहर के शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले और बौद्धिक वर्ग के लोग शामिल होंगे. इसका प्रमुख विषय होगा- भारत सर्व धर्म संभाव की जननी है. इस संगोष्ठी में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे. छह जून की सुबह बोधगया में आयोजित चीवरदान समारोह के बाद साढ़े छह बजे शाम को नालंदा खुला विश्वविद्यालय, नालंदा में एक संगोष्ठी का आयोजन होगा. संगोष्ठी का प्रमुख विषय सर्वधर्म संभाव का भारतीय संदर्भ एवं वैश्विक महत्व है. इस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version