फ्रांस व जापान के नागरिकों ने समझी प्रक्रिया

फ्रांस व जापान के नागरिकों ने समझी प्रक्रिया

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:32 PM

फोटो- गया बोधगया 220- मतदान प्रक्रिया को समझती फ्रांस की सलोमे ,

फोटो- गया बोधगया 221- बोधगया के टीका बिगहा स्थित बूथ पर मतदान कर्मियों के साथ फ्रांस की नागरिक सलोमे

कहा- लोग प्रधानमंत्री के लिए मेंबर ऑफ पार्लियामेंट का करते हैं चुनाव

वरीय संवाददाता, बोधगया

बोधगया में मौजूद फ्रांस की नागरिक सलोमे ने शुक्रवार को बोधगया स्थित टीका बिगहा के बूथ पर पहुंच कर मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली. पिछले दिनों प्रभात खबर के साथ हुई बातचीत में सलोमे ने कहा था कि वह बोधगया में एक स्कूल में वोलेंटियर के रूप में फिलहाल मौजूद हैं. यहां इसी वक्त मतदान होने के कारण वह इसे समझना चाहती हैं. इसको लेकर वह काफी उत्साहित भी थीं. इसके बाद शुक्रवार को वह स्थानीय मतदाता व जेनामिताभ वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव आनंद विक्रम के साथ बूथ पर पहुंची और अधिकारियों के सहयोग से वह मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली. इसके बाद सलोमे ने बताया कि वह काफी कुछ सीखी व उन्हें अब ज्ञात हुआ कि भारत के प्रधानमंत्री को चुनने के लिए लोग मेंबर ऑफ पार्लियामेंट का चुनाव करते हैं. इसके बाद जिनकी संख्या ज्यादा होती है. वे सभी मेंबर देश के लिए प्रधानमंत्री का चयन करते हैं. उन्होंने यह भी समझा कि मतदाता प्रधानमंत्री के लिए ही लोकसभा चुनाव में वोटिंग करते हैं. इसी तरह फ्रांसिसी नागरिक पेरिक व जापान की रितशुको शुहामा भी अन्यत्र बूथों पर पहुंच कर मतदान की प्रक्रिया को समझा.

Next Article

Exit mobile version