Loading election data...

बारिश के बाद पानी-पानी हुआ शहर

बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो दूसरी ओर कई घंटों तक शहर की सड़कों पर पानी जमा रहा. इसके साथ नालियों की सफाई कर कई जगहों से सिल्ट का उठाव नहीं किया गया था, वहां पर सिल्ट दोबारा नाले में पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 7:52 PM

गया. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो दूसरी ओर कई घंटों तक शहर की सड़कों पर पानी जमा रहा. इसके साथ नालियों की सफाई कर कई जगहों से सिल्ट का उठाव नहीं किया गया था, वहां पर सिल्ट दोबारा नाले में पहुंच गया है. कई जगहों पर सिल्ट पानी में सन कर सड़क पर ही फैल गया है. इसके चलते लोगों को सड़क पर चलने में भी मुश्किल हो रही है. नगर निगम की ओर से इन दिनों नाला-नालियों की सफाई करायी जा रही है. बारिश के बाद लोगों के लिए यह आफत हो गयी है. सबसे अधिक खराब स्थिति एएनएमएमसीएच परिसर में जलजमाव के कारण हो गयी. बताया जाता है कि अस्पताल परिसर से पानी निकालने के लिए ड्रेनेज सिस्टम ही अब तक नहीं बनाया गया है. यहां पर अधिक बारिश होने पर वार्ड तक पानी पहुंच जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version