सिटी एसपी ने गया कोर्ट की सुरक्षा का लिया जायजा

शेरघाटी कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना हुई तो एसएसपी आशीष भारती एक्टिव हुए और गुरुवार को सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को गया कोर्ट परिसर भेजा और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:45 PM

गया. शेरघाटी कोर्ट में हुई घटना के बाद जिले में स्थित न्यायालय परिसरों की सुरक्षा का सवाल उठना शुरू हो गया है. हालांकि, कोर्ट परिसर में जिले की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले गया कोर्ट परिसर में अपराधियों ने बाबू रजक नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. हालांकि, जब भी कोर्ट परिसर में बमबारी या गोलीबारी की घटना होती है, तो पुलिस के वरीय अधिकारी एक्टिव होते हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हैं. कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय से पहले की काफी निर्देश जारी हो चुका है. इस बाबत समय-समय पर वरीय न्यायाधीशों की मौजूदगी में कोर्ट की सुरक्षा को लेकर बैठकों होते रहती है. इसमें जिला प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी भी शामिल होते हैं. इसके बावजूद अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. अब शेरघाटी कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना हुई तो एसएसपी आशीष भारती एक्टिव हुए और गुरुवार को सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को गया कोर्ट परिसर भेजा और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का फरमार जारी किया. एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी गुरुवार को सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ कोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version