जेपीएएन में टीबी के मरीजों की ओपडी हर दिन करते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन जेपीएन अस्पताल परिसर स्थित टीबी रोग के ओपीडी में हर दिन मरीजों का इलाज कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, इस विभाग के प्रभारी डॉ पंकज कुमार सिंह हैं. अब तक इस विभाग का ओपीडी शुरू नहीं किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 6:46 PM

गया. सिविल सर्जन जेपीएन अस्पताल परिसर स्थित टीबी रोग के ओपीडी में हर दिन मरीजों का इलाज कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, इस विभाग के प्रभारी डॉ पंकज कुमार सिंह हैं. अब तक इस विभाग का ओपीडी शुरू नहीं किया गया था. सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधक व अन्य को यह कह रखा है कि जिस विभाग में डॉक्टर नहीं रहें, वहां के मरीज को दिखाने के लिए उनके चेंबर में भेज दें. इस कारण हर दिन 10-12 मरीज को सिविल सर्जन अपने चेंबर में भी देखते हैं. ऐसे कई बार विभिन्न विभाग के ओपीडी या फिर जेपीएन हॉस्पिटल के इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं रहने पर सीएस खुद ही यहां इलाज करने चले आते हैं. उसके बाद गायब रहे डॉक्टर को स्पष्टीकरण भी पूछा जाता है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि टीबी में तैनात प्रोग्राम ऑफिस जो डॉक्टर भी हैं, उन्हें कई बार ओपीडी शुरू करने को कहा गया. उनका जवाब रहा है कि वे सीडीओ अधिकारी होकर ओपीडी में मरीज नहीं देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस रोग के मरीज यहां पहुंच कर भटकते रहते थे. इस कारण यह फैसला लिया गया कि यहां पर ओपीडी की शुरुआत कर दी जाये. ओपीडी शुरू होने पर वे खुद ही दो-तीन घंटा यहां समय दे रहे हैं. कोविड जांच वाले स्थल को ही टीबी ओपीडी में परिवर्तित कर दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि विभाग से दवा नहीं भेजी जा रही है. फिलहाल कई माह पहले यह फैसला लिया गया था कि स्थानीय स्तर पर दवा की खरीद की जाये. लेकिन, यहां के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. किसी तरह वे शुक्रवार को 10 दिनों की दवा खरीद कर मरीज को दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version