नवादा के खेतों में लगती है साइबर फ्रॉड की क्लास, गिरोह में 12 से लेकर 40 वर्ष के युवक और युवतियां शामिल
नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि यह समाज के लिए एक बड़ा अभिशाप है. पुलिस इन सब गिरोहों के सफाये के लिए एक अभियान चला रही है. इसमें बड़ी संख्या में इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
नवादा. साइबर अपराध से जुड़े मामलों के लिए कुख्यात झारखंड के जामताड़ा की राह पर अब बिहार का नवादा भी चल पड़ा है. जिले के मुख्य रूप से पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल व वारिसलीगंज प्रखंड के गांवों से संचालित साइबर फ्रॉड के मामले काफी बढ़े हैं. यहां के कई गांव ऐसे हैं, जहां के युवा इस अपराध से जुड़ चुके हैं. हाल के दिनों में कई राज्यों की पुलिस भी यहां पहुंच चुकी है और साइबर क्राइम से जुड़े मास्टरमाइंड को भी पकड़ा है. गिरोह में 12 से लेकर 40 वर्ष के युवक व युवतियां शामिल हैं. वे इसे रोजगार के रूप में अपना ठगी के नेटवर्क से जुड़ रहे हैं. इन इलाकों में बाकायदा अपराधियों के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोल कर रखे गये हैं. इन्हें हर रोज अपराध के नये-नये ट्रेंड सिखाये जा रहे हैं. इनकी ‘पाठशालाएं’ खेतों व बधारों में लगती हैं.
26 माह में 150 लोगों की हुई है गिरफ्तारी
पिछले 26 माह के आंकड़ों पर गौर करें, तो इस अवधि में 150 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. दर्ज मामलों में नौ मामले दूसरे राज्यों से जुड़े हैं. यहां गिरफ्तारी के लिए दिल्ली से लेकर हैदराबाद, झारखंड, मुंबई और देश के कई दूसरे राज्यों की पुलिस पहुंच चुकी है. यहां का एक ‘हैलो’ किसी के पूरे खाते को खंगालने के लिए काफी है. इस धंधे में शामिल युवक ज्यादातर थालपोश गांव के हैं और हाल ही में पुलिस ने यहां छापा मार कर 33 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
अधिकतर गांवों में अपना पांव पसार चुका है गिरोह
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के थालपोश, कोनंदपुर, उसरी, हथियारी, बौढ़ना, पोकसी व केशौरी. वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोरहीपुर, कंधा, भवानीबिगहा, भेड़िया, फतहा, बलबापर, चकवाय, अपसढ़, बाघी, गोसपुर, धनबीघा, जलालपुर, आजमपुर, कोचगांव, पैंगरी, बरनावा, मुर्गियाचक, सौर, बेलदारिया, गोडापर, दरियापुर, शेखपुरवा, मकनपुर, चंडीपुर व गोपालपुर समेत थाना क्षेत्र के अधिकतर गांवों में गिरोह अपना पांव पसार चुका है.
Also Read: Bihar News: रेलवे ट्रैक पर बाइक छोड़ भागा युवक, मालगाड़ी टकरायी, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
क्या कहते हैं डीएम
नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि यह समाज के लिए एक बड़ा अभिशाप है. पुलिस इन सब गिरोहों के सफाये के लिए एक अभियान चला रही है. इसमें बड़ी संख्या में इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
क्या कहती हैं एसपी
नवादा के एसपी डीएस सांवलाराम ने कहा कि इन साइबर अपराधियों पर पटना उच्च न्यायालय ने भी काफी गंभीर टिप्पणी की है. करीब 150 साइबर अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी हुई है. इन सब साइबर अपराधियों ने अकूत संपत्ति बनायी है. इडी व आइटी विभाग को लिखा जायेगा. यह एक अभियान के रूप में लिया गया है. जो लोग इन गिरोहों से जुड़े हैं, एक-एक अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा.