सहपाठी ने स्कूल में खोला बैग, कई बच्चे हो गये बीमार
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को कई छात्र बीमार हो गये. इसमें सभी उल्टी व सिर दर्द की शिकायत करने लगे. स्कूल में इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी.
गया. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को कई छात्र बीमार हो गये. इसमें सभी उल्टी व सिर दर्द की शिकायत करने लगे. स्कूल में इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. विद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी सूचना तुरंत ही 112 पर दी गयी. सभी बच्चों को पुलिस लेकर जेपीएन हॉस्पिटल पहुंची. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि यहां पांच बच्चों को इलाज के लिए लाया गया. अस्पताल में आनेवाले बच्चों के सिर में दर्द व एक को उल्टी हो रही थी. तुरंत ही डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि दो घंटे इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया है. सभी बच्चों की हालत सामान्य हो गयी थी. स्कूल की ओर से बताया गया कि एक बच्चा बैग क्लास में खोला, तो उसमें से आयी गंध से कई बच्चों की हालत खराब होने लगी. कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि विद्यालय की सूचना पर जांच के पुलिस पहुंच गयी. जांच में अब तक पता चला है कि बच्चों की शरारत थी. परिजन को बुलाकर भी इसकी जांच की जा रही है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है