गयाजी डैम के गाद की सफाई शुरू

बरसात शुरू होने से पहले काम पूरा कर लेने का लक्ष्य

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 10:38 PM

बरसात शुरू होने से पहले काम पूरा कर लेने का लक्ष्य गया. फल्गु नदी के देवघाट के पास बने गयाजी डैम की तलहटी में जमे गाद की सफाई सोमवार से शुरू करायी गयी. इस गाद की सफाई का काम जल संसाधन विभाग की टीम कर रही है. फिलहाल, छह ट्रैक्टर व जेसीबी लगाकर गाद की सफाई का काम कराया जा रहा है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि गयाजी डैम की निचली सतह में छह से 10 इंच तक गाद जमा हुआ है, जिसकी सफाई शुरू करायी गयी है. उन्होंने बताया कि बरसात शुरू होने से पहले पूरे डैम के गाद की सफाई कराने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए यदि जरूरत पड़ी, तो ट्रैक्टर व जेसीबी के साथ-साथ मैन पावर की संख्या को भी बढ़ाया जायेगा. गयाजी डैम की पूरी तरह से सफाई हो जाने के बाद बरसात के पानी को संग्रहित किया जायेगा, ताकि आश्विन मास में आयोजित होने वाले 17 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को स्वच्छ व सुगमता के साथ जल उपलब्ध हो सके. वहीं गाद की पूरी तरह से सफाई हो जाने के बाद शहर के भूजल स्तर में भी सुधार होने की पूरी संभावना होगी. उन्होंने बताया कि गाद की मोटी परत जमा रहने से पानी जमीन में नहीं के बराबर समा रहा था. इससे भूजल स्तर प्रभावित हो रहा था. इधर, जानकारों की मानें, तो इस वर्ष पितृपक्ष मेला पूर्णिमा श्राद्ध के साथ 17 सितंबर से शुरू होगा. इस मेले का समापन आश्विन मास की अमावस्या तिथि यानी दो अक्तूबर को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version