हर कोशिश के बाद भी नहीं सुधर रही सफाई व्यवस्था

मेयर ने कहा-शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए लोगों को देना होगा साथ

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:54 PM
an image

मेयर ने कहा-शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए लोगों को देना होगा साथ

गया़ नगर निगम की ओर से शहर में बेहतर साफ-सफाई रखने के लिए हर स्तर से कोशिश की गयी. इसके बाद भी सफाई व्यवस्था चुस्त नहीं हो पा रही है. नगर निगम में इसे दुरुस्त रखने के लिए तरह-तरह के संसाधन लाये गये. लेकिन, इन सब का कोई फायदा जमीन पर नहीं दिख रहा है. हर दिन निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स के साथ कचरा कलेक्शन के नाम पर पैसा लिया जाता है. लोगों का कहना है कि कचरा कलेक्शन के शुल्क लिये जाने के बाद भी हर दिन कचरा का कलेक्शन घरों से नहीं होता है. निगम की ओर से कई बार गिला-सूखा कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन का वितरण किया गया. लेकिन, इसका उपयोग लोग सामान और पानी आदि रखने के लिए किये. कुछ घरों में इसमें कचरा जमा किया. तीन तरह के डस्टबिन मिलने के बाद भी लोग एक ही में हर तरह के कचरे रख रहे थे. प्लांट में भी मिक्स कचरा ही भेजा जाता है. अलग-अलग कचरा जमा होने के बाद निस्तारण में आसानी होती है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम विकास शाखा में एक लाख से अधिक डस्टबिन बिना बांटे ही सड़ रहे हैं. कई बार अधिकारी भी बांटने का आदेश दिये. इसका भी कोई असर यहां जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों पर नहीं पड़ा है. 10 वर्ष पहले खरीदे गये डस्टबिन अब तक हजारों की संख्या में रखे हैं. इसके बाद भी डस्टबिन की खरीद की गयी. वितरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है.

लोगों ने भी नहीं लाया अपनी आदतों में बदलाव

निगम की ओर से लोगों को जागरूक करने के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये गये हैं. इसके साथ ही कचरा प्रबंधन की जानकारी देने के लिए एक एजेंसी को भी जिम्मेदारी दी गयी. इन सब का कोई असर लोगों पर नहीं दिखा. इतना ही नहीं, निगम की ओर से कई बार घोषणा की गयी कि कचरा इधर-उधर फेंकने पर फाइन लिया जायेगा. इस चेतावनी का भी कोई असर नहीं हुआ. ऐसा लगता है कि लोगों ने अपनी आदतों में सुधार नहीं लाने की कसम खा रखी है. कई इलाकाें में हर दिन कचरा उठाव की बात क्या झाड़ू तक नहीं दिया जाता है. इसमें बेल्दारी टोला, खटकाचक, गोविंदपुर, गोपीबिगहा, आदर्श नगर, मगध कॉलोनी आदि जगह शामिल हैं. यहां पर कहा जाता है कि मैन पावर कम होने के कारण हर दिन सफाई करना संभव नहीं है.

हर किसी को देना होगा साथ

निगम की हर संभव कोशिश की जा रही है कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए. विभाग की ओर से सहायक लोक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. इसके बाद भी सफाई का काम यहां पर सहायक अभियंता को दे दिया गया है, जबकि विभाग की ओर से भी इनकी तैनाती के बाद काम तय कर दिया गया है. बोर्ड से हर बार डस्टबिन वितरण का प्रस्ताव को पारित किया गया. अधिकारी ने भी इस पर आदेश जारी कर दिया. लेकिन, सिर्फ इस मामले में खानापूर्ति ही की गयी. इस बारे में बोर्ड की बैठक में विचार किया जायेगा.

डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, मेयर- फोटो- 04

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version