Gaya News: गया शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना निगम की जिम्मेदारी है, इसके लिए संसाधन भी बढ़ाए गए, लेकिन नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं दिख रही है. इसे सुधारने के लिए विभाग की ओर से दो स्वच्छता पदाधिकारियों की तैनाती भी की गई है. इसके बावजूद शहर के 53 वार्डों में हर जगह हर दिन सफाई नहीं होती है. इसे सुधारने के लिए नगर निगम एक बार फिर वार्डों में सफाई व्यवस्था का सर्वे कराने की तैयारी कर रहा है.
जरूरत से कम हैं सफाईकर्मी
गया नगर निगम का क्षेत्रफल 51.16 वर्ग किलोमीटर है. फिलहाल इसकी सफाई के लिए करीब दो हजार मजदूर तैनात हैं. पिछले एक दशक पर नजर डालें तो निगम क्षेत्र में 50 से अधिक नए मोहल्ले बने हैं. यहां सफाई की मांग हर दिन की जाती है. वार्ड पार्षद मैन पावर की कमी का रोना रोकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं. निगम ने जॉब कार्ड, दैनिक मजदूरी और एजेंसी के माध्यम से सफाई कर्मियों को रखा है. अब तक यहां मजदूरों की जरूरत भी पूरी नहीं हो पाती है. हर बार बैठक में व्यवस्था में सुधार की ही चर्चा होती है, लेकिन इसका असर जमीन पर नहीं दिखता.
यहां होती है सफाई में काफी दिक्कत
निगम के कई ऐसे मुहल्ले हैं जहां पर सफाई के लिए लोगों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. इनमें शहर के बेल्दारीटोला, खटकाचक, गोपीबिगहा, गोविंदपुर, कंडी नवादा, मगध कॉलोनी, शास्त्री नगर, कलेर आदि इलाके शामिल हैं.
सफाईकर्मियों की स्थिति
- मुख्य पथ झाड़ू के लिए- 320 सफाईकर्मी
- वार्ड के अंदर झाड़ू के लिए- 580 सफाईकर्मी
- डोर-टृ-डोर कचरा कलेक्शन के लिए- 270 सफाईकर्मी( इसके अलावा अन्य को नाला सफाई, कचरा उठाव आदि में लगाया गया है )
क्या कहते हैं अधिकारी
वार्डों में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए एक बार फिर से सभी जगहों पर सर्वे कराया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी भी कर्मचारियों को दी गयी है. सर्वे के बाद रिपोर्ट आने पर सुधार का हर संभव प्रयास किया जायेगा. यहां कई मुहल्ले ऐसे हैं जहां पर सफाई का काम मशीन से नहीं मैन पावर लगाकर ही कराया जा सकता है. वहां पर सफाईकर्मियों को बढ़ाया जायेगा. आनेवाले दिनों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त दिखेगी.
मोनू कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी, नगर निगम
Also Read : Munger news : 2700 लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 204 गरीबों का ही बना है पक्का मकान
Also Read : Gaya Metro Update: गया और बोधगया में किन इलाकों से गुजरेगी मेट्रो, आया ताजा अपडेट, देखें नाम