13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से गया जंक्शन से आनंद विहार के लिए चलेगी क्लोन ट्रेन

गया से आनंद विहार जानेवाले रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. भीड़ कम करने के लिए क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

गया. गया से आनंद विहार जानेवाले रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. भीड़ कम करने के लिए क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में इसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की भीड़ डिमांड को देखते हुए 14 जून से लेकर 30 जून तक गया से आनंद विहार व पटना से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन व गोविंदपुरी स्टेशन पर रुकते हुए आनंद विहार जायेगी. सीपीआरओ ने बातया कि गाड़ी संख्या 02397/02398 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में छह दिन (महाबोधि एक्सप्रेस की क्लोन) चलेगी. 14 जून से 30 जून तक (शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन) गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 15 जून से एक जुलाई तक (रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन) आनंद विहार से 08.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. प्रयागराज जंक्शन एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें