CM Nitish ने गया को दिया 1,437 करोड़ रुपए का तोहफा, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे का भी किया निरीक्षण
CM Nitish Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने गया जिले को कई बड़ी सौगातें दी. उन्होंने गया में किये जा रहे विकास के कामों का निरीक्षण किया. आइये जानते हैं आज प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम ने गया को क्या-क्या दिया.
CM Nitish Pragati Yatra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा के चौथे चरण के क्रम में गया जिला पहुंचे. सीएम ने यहां 1,437.90 करोड़ रुपए की कुल 1,714 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम नीतीश यहां चंदौती प्रखंड के प्रभावती अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए. सीएम ने नीरा संग्रहण-सह-बिक्री केंद्र का भी मुआयना किया और उसके विषय में जानकारी प्राप्त की. स्टॉल देखने के क्रम में उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत करते हुए उनके कार्यों की तारीफ की और हरसंभव मदद देने की बात कही.
सीएम ने विकास के कामों का लिया जाएजा
सीएम नीतीश कुमार ने अपने गया दौरे के क्रम में 4,587.68 लाख रुपए की लागत से लावकबार बांध निर्माण एवं पईन सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य तथा कोठी वीयर सिंचाई योजना का स्थल निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह कार्य पूर्ण हो जाने से लावाबार, बाहा गणेशपुर, लौटारा, सोबरी, बसुरा, रॉधा एवं सील्हना गांव के ग्रामीण लाभान्वित होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए. सीएम ने इमामगंज प्रखंड में प्रस्तावित इमामगंज कोठी-सलैया पथ के चौड़ीकरण एवं वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे का भी स्थल निरीक्षण किया. साइट मैप के माध्यम से अधिकारियों ने प्रस्तावित पथों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
सीएम ने मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया प्रखंड के बसाठी ग्राम के बतसपुर वीयर बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अधिकारियों ने सीएम को मैप के माध्यम से बतसपुर वीयर बांध परियोजना और मोराटल मुख्य पईन के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. सीएम ने बतसपुर ग्राम में गोबर गैस प्लांट, मनरेगा पार्क, आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा हाट, खेल के मैदान का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभावती अस्पताल परिसर में 2,903 लाख रुपए की लागत से बने सौ बेड वाले नवनिर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सीएम नीतीश कुमार ने गया जिले में 14 प्रखंडों अतरी, कोंच, गया सदर, टेकारी, डुमरिया, परैया, फतेहपुर, बाराचट्टी, मानपुर, वजीरगंज, आमस, मोहनपुर, गुरारू एवं बांकेबाजार में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवनों का निर्माण कराने, इमामगंज में डिग्री कॉलेज की स्थापना, मोरहर नदी पर कोठी वीयर का निर्माण, बसतपुर वीयर से लोदीपुर तक पईन का जीर्णोद्धार, पुलिया का चौड़ीकरण एवं लोदीपुर तक पईन का विस्तारीकरण जैसी कई योजनाओं की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें: ‘CM हाउस से तय होती थी अपहरण की डील’, लालू यादव के साले का सनसनीखेज खुलासा