Gaya News : सीएम के सिक्यूरिटी अफसरों ने लिया हेलीपैड का जायजा
Gaya News : सीएम नीतीश कुमार के बतसपुर गांव में दौरे को लेकर बनाये गये हेलीपैड का बुधवार को सीएम सिक्यूरिटी के पदाधिकारियों ने जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिये.
बोधगया. सीएम नीतीश कुमार के बतसपुर गांव में दौरे को लेकर बनाये गये हेलीपैड का बुधवार को सीएम सिक्यूरिटी के पदाधिकारियों ने जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने हेलीपैड के आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया व सीएम की गाड़ी के आने-जाने को लेकर पार्किंग आदि की व्यवस्था पर चर्चा की. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि हेलीपैड के आसपास वैसी को भी प्लास्टिक आदि की वस्तु या पॉलीथिन वगैरह नहीं होनी चाहिए जिससे हेलीकॉप्टर आने बाद हवा के कारण आसमान में उड़ने लगे व हैलीकॉप्टर के पंखों तक पहुंच सके. इसके साथ ही, सुरक्षा को लेकर अन्य निर्देश भी जारी किये गये हैं. इधर, बतसपुर गांव के प्रवेश मार्ग पर ही आंगनबाड़ी केंद्र व मनरेगा भवन ओर ग्रामीण हाट के पास प्रदर्शनी लगायी गयी है. बास्केट बॉल का कोर्ट भी बन कर तैयार हो गया है व विभिन्न विभागों ने अपनी प्रदर्शनी भी लग चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है