20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों से कोच अटेंडेंट ने की मारपीट, पर्स छीनने का भी आरोप

गाड़ी संख्या 22911 शिप्रा एक्सप्रेस की अलग-अलग बोगियों के कोच अटेंडेंट द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. यहीं नहीं, यात्रियों का पर्स भी छीन लिया.

गया. गाड़ी संख्या 22911 शिप्रा एक्सप्रेस की अलग-अलग बोगियों के कोच अटेंडेंट द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. यहीं नहीं, यात्रियों का पर्स भी छीन लिया. पीड़ित यात्रियों ने उक्त ट्रेन के प्राइवेट कोच अटेंडेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात गाड़ी संख्या 22911 शिप्रा एक्सप्रेस में गया से हावड़ा तक सफर कर रहे दो यात्रियों के साथ अटेंडेंट द्वारा मारपीट, पर्स छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दर्ज प्राथमिकी में गुरारू के पंकज कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुमन कुमार के साथ साधारण टिकट के साथ गया से हावड़ा के लिए सवार हुए थे. साधारण कोच में सीट उपलब्ध नहीं होने पर एसी कोच के ऑन ड्यूटी टीटीइ से बात करने पर बताया गया कि किसी भी एसी कोच में सीट नहीं है. दरवाजे के पास खड़े प्राइवेट कोच अटेंडेंट के द्वारा बताया गया कि कोच संख्या बी1 से बी 2 में सीट खाली है. आपको दिलवा दूंगा. इसके बाद हमलोग उक्त कोच में चढ़ गये. कुछ समय बाद कोच अटेंडेंट व टीटीइ से बात करने के बाद वापस आकर बताया गया कि सीट खाली नहीं है. उसके बाद उक्त यात्री ऑन ड्यूटी टीटीइ से मिलने चले गये तो टीटीइ के द्वारा बताया गया कि आपलोग कोडरमा स्टेशन पर उतर जाये. इस दौरान बहस होने लगी. जैसे ही ट्रेन कोडरमा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो दोनों यात्री को उतार दिया गया. वहीं अलग-अलग बोगियों के छह व सात कोच अटेंडेंट मिलकर मारपीट करते हुए पर्स छीन लिया. इसके बाद यात्रियों ने शोर शुरू कर दिया. पुलिस कार्रवाई करते हुए वहां पहुंची. ट्रेन कोडरमा रेलवे स्टेशन से खुल गयी. इसके बाद हुलिया के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हुलिया के आधार पर गाड़ी के गोमो स्टेशन पर पहुंचने पर पांच कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अटेंडेंट की पहचान मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के कमौत गांव निवासी नीरज रजक, अभिषेक विश्वकर्मा, यशवंत मेहरा, हरिशंकर दूबे व गजेंद्र सिंह के रूप में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें