गया में ऑटो और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में दो की मौत, आधा दर्जन घायल
Gaya News गया में मानपुर-खिजरसराय मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह बुनियादगंज थाना क्षेत्र के डेल्ला मदारपुर गांव के पास एक ऑटो व ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गयी, लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
Gaya News: गया में मानपुर-खिजरसराय मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह बुनियादगंज थाना क्षेत्र के डेल्ला मदारपुर गांव के पास एक ऑटो व ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गयी, लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतकों की पहचान खिजरसराय प्रखंड की हेमारा पंचायत के सांईंडीह गांव के 55 वर्षीय मोहम्मद शमीम खान व 52 वर्षीय मोहम्मद इम्तियाज उर्फ नन्हे खान के रूप में की गयी है. अन्य घायलों में साइडीह के रहने वाला मोहम्मद पच्चास खान व शिवसागर के रहनेवाला दिनेश सिंह आदि हैं.
जयपुर जाने के लिए पकड़ना था ट्रेन
जानकारी के अनुसार सांईंडीह गांव के लोग ऑटो में सवार होकर गया रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. गया जंक्शन से ट्रेन पकड़ जयपुर जाना था. जयपुर में किसी कारखाने में मजदूरी करते थे. जहाँ मानपुर-खिजरसराय मार्ग पर एक ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मर दी.जिसमे दो लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर हत्या कांड में दोषियों को मिले फांसी की सजा, IMA ने की मांग
हादसे से गाँव में मचा कोहराम
इधर हादसे के गांव में कोहराम मच गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो सवार जख्मी लोगों को डायल 112 पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर भेजा. वहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे जख्मी व्यक्ति ने मगध मेडिकल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड दिया. इधर घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भाग खड़ा हुआ. स्थानीय पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों से लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें : महिलाओं के हाथों में होगी बिहार के 20 फीसदी थानों की कमान, डीजीपी आरएस भट्टी ने किया ऐलान