आनेवाला समय स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण, बेहतर रखें व्यवस्था : डीएम
आनेवाला समय स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण, बेहतर रखें व्यवस्था : डीएम
गया : कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए गठित कोषांगों की समीक्षा डीएम अभिषेक सिंह ने बुधवार को की. बैठक में कोरेंटिन कोषांग के नोडल पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि लगभग 500 सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गये हैं, इसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. उन्होंने बताया कि वैसे दो मरीज जो पहले पॉजिटिव थे, कुछ दिन बाद वापस उनका सैंपल लिया गया, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. डीएम ने वैसे दोनों व्यक्तियों को फिलहाल निगमा मोनेस्टरी में ही कोरेंटिन रखने का निर्देश दिया.
बैठक में डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वैसे व्यक्ति जिनका इमरजेंसी हो जिसमें उनके किसी परिवार की मृत्यु हो गयी हो या प्रेगनेंट महिला या बुजुर्ग व्यक्ति या छोटे बच्चें का सैंपलिंग करा कर उन्हें होम कोरेंटिन में भेज सकते हैं. मगध मेडिकल अस्पताल में आये दिन पोस्टमार्टम शाखा से कई शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. डीएम ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का एक्सीडेंटल डेथ पानी में डूबने से हुआ है तो, वैसे डेड बॉडीज को जरूरत के अनुसार कोरोना वायरस का ट्रूनेट जांच करा सकते हैं, इसकी रिपोर्ट 2 घंटे के अंदर मिल जाती है.
उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रवासी मजदूर की मृत्यु हो जाती है और उसे कोरोना संदिग्ध माना जाता है, तो वैसे व्यक्तियों का ट्रूनेट जांच व पटना में जांच के लिए सैंपल भेजना अनिवार्य है. जांच रिपोर्ट के बाद ही उन्हें सरकार द्वारा दिया जाने वाले अनुदान मिलेगा. हो रही लोगों की रैंडम सैंपलिंग बैठक में सिविल सर्जन डाॅ बीके सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा गया जिला के लिए प्रतिदिन 180 से 185 व्यक्तियों का रैंडमली सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को बोधगया, आमस, अतरी, मानपुर, गुरुआ के वैसे ग्रामीण जो होम कोरेंटिन में रह रहे हैं उनका सैंपल लिया गया है.
डीएम ने सिविल सर्जन को बड़े-बड़े बाजार क्षेत्रों वाले व्यक्तियों का भी रैंडमली सैंपल कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सारा फोकस हेल्थ फैसिलिटी पर रहेगा, यह चुनौतीपूर्ण होगा. इसलिए हेल्थ विभाग के सिस्टम को डेवलप करें. उन्होंने कहा कि यह अच्छा समय है कि स्वास्थ्य विभाग अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करे. बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, डीडीसी किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, सिविल सर्जन डाॅ ब्रजेश कुमार सिंह व सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
posted by pritish sahay