आमस. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस का व्हाट्सएप्प ग्रुप गुरुवार को करीब 11 बजे दिन में हैक कर लिए जाने से स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गयी है. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि ग्रुप में करीब 80 स्वास्थ्यकर्मी जुड़े हुए थे, जिसे हैक करने के बाद एडमिन के अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर, अकाउंटेंट, किरानी और कई एएनएम को ग्रुप से रिमूव कर दिया गया. उन्होंने बताया कि हैकर द्वारा विभिन्न स्वास्थ्यकर्मियों के पास प्रधानमंत्री विकास योजना से संबंधित मैसेज भेजा जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगी हुई है. मैसेज में यह लिखा जा रहा है कि इस योजना के तहत किसानों को दे रही है सालाना छह हजार रुपये. बटन दबाएं और छह हजार पाएं. ग्रुप हैक होने के सात घंटे के बाद भी मैसेज भेजा जा रहा है. प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में आमस थाने को लिखित जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है