Loading election data...

जिले में ऑनलाइन कार रेंटल सेवा शुरू नहीं होने पर परिवहन सचिव ने जतायी चिंता

आइआइएम बोधगया के परिसर में परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने किया. इस दौरान उन्होंने एग्रीगेटर सर्विसेज उपलब्ध करानेवाली कंपनी के प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द टैक्सी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:25 PM

गया. आइआइएम बोधगया के परिसर में परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने किया. इस दौरान उन्होंने एग्रीगेटर सर्विसेज उपलब्ध करानेवाली कंपनी के प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द टैक्सी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मीटिंग के दौरान उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि गया-बोधगया जैसे विश्वस्तरीय तीर्थस्थल व पर्यटन स्थल क्षेत्र में अभी तक ऑनलाइन कार रेंटल सेवा शुरू नहीं किया जा सका है. जबकि सुरक्षित व सहूलियत यात्रा के लिए ऑनलाइन कार रेंटल सेवा काफी महत्वपूर्ण है. देश-विदेश के पर्यटकों, तीर्थयात्रियों सहित एकल यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए ऑनलाइन कार रेंटल सेवा काफी लाभप्रद व सुरक्षित है. इस तरह की परिवहन सर्विस से बिहार का मान व नाम दूसरे प्रदेशों व विदेशों में बढ़ेगा. ऑनलाइन कार रेंटल सेवा से जुड़े कंपनी टैक्सी बुकिंग और कॉर्पोरेट कार रेंटल सेवाएं उपलब्ध कराते हैं. साथ ही शहर के अच्छी तरह से प्रशिक्षित अच्छी तरह से तैयार और सबसे अच्छी परिवहन सुविधाएं प्रदान करते हैं. इस तरह का परिवहन सुविधा काफी सुरक्षित साबित हो रही है. मोबाइल फोन के एक क्लिक पर इसका उपयोग किया जा सकता है. वर्तमान में इस तरह की सर्विस बिहार के राजधानी पटना में प्रदान की जा रही है. अब इसका विस्तार जल्द बिहार के अन्य शहरों में किया जायेगा. गौरतलब है कि ओला, उबेर, रैपिडो, सवारी मिथिला आदि के प्रतिनिधियों के साथ परिवहन सचिव 15 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गया समेत बिहार के अन्य जिलों में परिवहन की सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया था. साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को इन सभी कंपनियों को सर्विसेज की शुरूआत करने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने को निर्देशित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version