Gaya News : ट्रक में लटके कंडक्टर का हाथ छूटा, कुचल कर मौत
Gaya News : डोभी मोड़ के पास औरंगाबाद से गया को जा रही जयमंगला बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस का लुकिंग ग्लास टूट गया. बस का कंडक्टर सतीश सिंह बस से उतरकर ट्रक को रुकवाने के लिए लटक गया.
डोभी. गुरुवार को डोभी मोड़ के पास औरंगाबाद से गया को जा रही जयमंगला बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस का लुकिंग ग्लास टूट गया. बस का कंडक्टर सतीश सिंह बस से उतरकर ट्रक को रुकवाने के लिए लटक गया. डोभी से लगभग तीन किलोमीटर तक ट्रक के खिड़की में लटका रहा, पर ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका. इसके बाद कंडक्टर का हाथ छूट गया, जिससे ट्रक के नीचे चला गया. इस घटना में ट्रक का चक्का चढ़ जाने के कारण मौके पर ही कंडक्टर की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक भाग गया. वहीं सवारी से भरी बस ट्रक का पीछा करते हुए घठेरिया के पास पहुंची. बस के अन्य स्टाफ ने कंडक्टर की सड़क पर मौत देखकर वाहन रोका. मृतक का घर औरंगाबाद के मड़रिया गांव है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. डोभी थाने को सूचना दी गयी. थाना के पहुंचने से पूर्व 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को थाना लाया जा रहा है. इस घटना में शामिल ट्रक को पकड़ने के लिए अन्य थानों को सूचना दे दी गयी है. मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी गयी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है