क्षेत्र में उद्योग लगाये जाने को लेकर होगा विचार : मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री बनने पर श्री मांझी को लड्डू से तौलकर मिठाइयां बांटीं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 6:48 PM

इमामगंज. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री बनने पर श्री मांझी को लड्डू से तौलकर मिठाइयां बांटीं. इस दौरान उनके पुत्र मंत्री संतोष कुमार सुमन भी उपस्थित रहे. समारोह में शामिल एनडीए के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मांझी व संतोष कुमार सुमन ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया. श्री मांझी ने कहा कि वह लघु एवं उद्योग मंत्री रहते हुए पांच लाख से लेकर ढाई हजार करोड़ तक का फंड दे सकते हैं. उन्होंने गुरारू चीनी मिल, वारिसलीगंज चीनी मिल का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में भी काफी गरीबी है. इन क्षेत्र में क्या-क्या उद्योग लगाये जा सकते हैं, विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम जहां भी रहेंगे, इस क्षेत्र को नहीं भूल सकते हैं. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख कलावती देवी, मनोज शर्मा, टूटू खान, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार दांगी ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद, हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, परितोष पंकज, कारू सिंह व मृत्युंजय सिंह सहित एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version