जाम से निजात के लिए शहर में फ्लाइओवर व रेल ओवरब्रिज का निर्माण जल्द
घुघरीटांड़ बाइपास के पास 45 करोड़ की लागत से 450 मी फ्लाइओवर प्रस्तावित
गया. सर्किट हाउस में वन व पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में इंजीनियरों ने बताया कि गया शहर के विभिन्न हिस्सों में रेलवे ओवरब्रिज व फ्लाइओवर का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे शहर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन में सुधार होगा. बैठक के दौरान विस्तृत रूप से बताया गया कि वागेश्वरी गुमटी, मानपुर, बंधुआ रेलवे स्टेशन व गया कष्ठा रेलखंड पर निर्माण जल्द शुरू होगा. इसके साथ ही डॉ प्रेम कुमार ने कई महत्वपूर्ण रेलवे ओवरब्रिज व फ्लाइओवर का भी प्रस्ताव दिया है. इसमें घुघरीटांड़ बाइपास के पास प्रस्तावित फ्लाइओवर की लंबाई 450 मीटर होगी. इसकी लागत 45 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर भी फ्लाइओवर की संभावनाएं तेजी से तलाशी जा रही है. बैठक के दौरान डॉ कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाइओवर का निर्माण अत्यंत आवश्यक हो गया है. लोगों का कीमती समय जाम में बर्बाद हो रहा है, जिससे उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इन निर्माण कार्यों से शहर के विकास को गति मिलेगी और जनता को राहत मिलेगी. बैठक में भाजपा के कई प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. इसमें भाजपा प्रदेश के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक प्रेम सागर, अमित लोहानी, विकास कुमार, देवानंद पासवान, संतोष सिंह, सुरेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, धनंजय धीरू, गोपाल, रॉकी चंद्रवंशी, गुड्डू, जेडीयू के महासचिव दिवाकर कुमार, श्रीकांत प्रसाद, शिवनाथ व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है