वजीरगंज. फेस अटेंडेंस को हटाने व समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर गुरुवार को वजीरगंज सीएचसी में संविदा कर्मी एएनएम, जीएनएम व सीएचओ ने ओपीडी सेवा बाधित कर प्रदर्शन किया. सुबह से लेकर दोपहर तक ओपीडी काउंटर को बैनर से ढंक कर पूर्ण रूप से बाहरी चिकित्सा सेवा को बाधित कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने जबतक सामाधान नहीं तब तक कोई काम नहीं, हमारी मांगे जायज हैं, फेस अटेंडेंस रद्द करो, सामान कार्य का समान वेतन देना होगा. अन्य नारे लगाये और मांगों के माने जाने तक ओपीडी सहित आरआई सेवा को बाधित रखने का निर्णय लिया. प्रदर्शन कर रहीं कर्मियों ने बताया कि बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले हमलोग आंदोलन कर रहे हैं. संघ के निर्णय अनुसार, हमलोग वजीरगंज में अपना आंदोलन जारी रखेंगे. सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नितिन कुमार ने बताया कि ओपीडी सेवा बाधित है. लेकिन, आपातकालीन सेवाएं संचालित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है