17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : रोटरी गया सिटी ने तीरंदाजी को बढ़ावा के लिए 1.51 लाख का किया सहयोग

Gaya News : तीरंदाजी खेल में बच्चों की मदद के लिए रोटरी गया सिटी आगे आया है. शहर के गया कॉलेज खेल परिसर में रविवार को रोटरी गया सिटी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन विपिन चचान खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे.

गया. तीरंदाजी खेल में बच्चों की मदद के लिए रोटरी गया सिटी आगे आया है. शहर के गया कॉलेज खेल परिसर में रविवार को रोटरी गया सिटी 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन विपिन चचान खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान रोटरी गया सिटी के सदस्यों के सहयोग से 1.51 लाख रुपये की मदद चेक के माध्यम से की. क्लब के सदस्यों ने राशि का चेक तीरंदाजी कोच जयप्रकाश को सौंपा. इस दौरान क्लब के अध्यक्ष राय आनंदवर्धन, सचिव डॉ अमिता सिंह, अमरेश कुमार, डॉ रतन कुमार, कांतेश कुमार सिन्हा, पीपी चखरियार, अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ एमएन अंजुम, शिरीष प्रकाश, विकास कुमार सहित अन्य सभी सदस्यों ने कहा कि रोटरी गया सिटी तीरंदाजी को पहले भी मदद करता आ रहा है और आगे भी उनके खेल को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद करते रहेगा. यह जो आज राशि दी गयी है उससे खिलाड़ियों के मैदान को लोहे की जाल से चहारदीवारी करने के लिए दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें