मान-सम्मान के लिए एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई : चंद्रकिशोर प्रसाद
गया न्यूज : निकाय कर्मचारी महासंघ का कन्वेंशन संपन्न
गया न्यूज : निकाय कर्मचारी महासंघ का कन्वेंशन संपन्न
गया.
सफाई कर्मियों को अपने सामाजिक मान-सम्मान व बेहतर जिंदगी के लिए बेहतर वेतन के लिए लड़ाई लड़नी होगी. लड़ाई को धारदार बनाने के लिए अन्य मजदूर संगठनों के साथ मिलकर संयुक्त आंदोलन पर बल देना होगा. ताकि, केंद्र और राज्य की सरकार सफाई कर्मियों की मांगों को सुनने के लिए व पूरा करने के लिए बाध्य हो. यह बातें ऑल इंडिया म्युनिसिपल एंड सेनिटेशन वर्कर्स फेडरेशन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंद्र किशोर प्रसाद ने बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रमंडलीय कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहीं. प्रमंडलीय कन्वेंशन में जिले के साथ-साथ मगध प्रमंडल के विभिन्न जिलों से नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत के मजदूरों ने भाग लिया. इसमें जियालाल प्रसाद, जुबेर आलम इंद्रदेव प्रसाद व आचार्य इमाम के अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में आयोजित कन्वेंशन में सैंकड़ों कर्मी मौजूद थे. कन्वेंशन को एकटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड श्यामलाल प्रसाद, भाकपा माले के जिला सचिव निरंजन कुमार, इक्टू नेता अर्जुन सिंह, शिक्षा परियोजना परिषद कर्मचारी संघ के नेता शिव शंकर प्रसाद, रसोईया संघ के नेता रामचंद्र प्रसाद, रामजी पासवान आदि ने संबोधित किया.जिला कमेटी का गठन
इस कन्वेंशन में जिला कमेटी का गठन किया गया. इसमें सम्मानित अध्यक्ष कामरेड श्यामलाल प्रसाद, अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रवक्ता रामचंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, अजहर इमाम, संजय कुमार भोंदू, बबलू कुमार, रवि टुन्ना व तेज नारायण भारती, सचिव जिया लाल प्रसाद, संयुक्त सचिव इंद्रदेव प्रसाद, गुलाम सरवर, राकेश कुमार रजक, मुकेश कुमार मांझी, विनोद यादव, अमित कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार को चुना गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है