रसोइया संघ ने डीएम के समक्ष किया प्रदर्शन
बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर गांधी मैदान से समाहरणालय तक जुलूस निकालकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
गया. बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर गांधी मैदान से समाहरणालय तक जुलूस निकालकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व रसोइया संघ की जिलाध्यक्ष रीता वर्णवाल, जिला सचिव रामचंद्र प्रसाद, जिला सचिव विभा भारती संयुक्त रूप से कर रहे थे. इस मौके पर इन नेताओं नेताओं ने कहा कि महंगाई के इस दौर में विद्यालय के रसोइया को सिर्फ 1650 रुपये का मानदेय मिलता है, जो न्यायपूर्ण नहीं है. आंदोलन को तेज करते हुए 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. प्रदर्शन समाप्ति के बाद प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधिमंडल मजिस्ट्रेट डॉ शशि शेखर से मिलकर स्मार पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में रीता वर्णवाल, रामचंद्र प्रसाद, विभा भारती, तारिक अनवर, मुन्नी देवी, रेणु देवी व अनिता देवी शामिल थे. इनकी मांगों में विद्यालय रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी की गांरटी देने, प्रत्येक वर्ष महंगाई भत्ता में वृद्धि करने, मानदेय बढ़ाकर तत्काल कम से कम 10 हजार रुपये करने, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी का दर्जा देने मुख्य रूप से शामिल है. प्रदर्शन में गीता देवी, प्रतिमा देवी, प्रमिला देवी, राजकुमारी देवी, अनिता देवी, मुन्नी देवी, शारदा देवी, मानो देवी व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है