गुरुद्वारा के पॉजिटिव दंपती के ड्राइवर व उसके परिजन समेत 35 की रिपोर्ट निगेटिव

गया : मगध मेडिकल में शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट में गुरुद्वारा के पॉजिटिव दंपती के ड्राइवर व उसके परिजन समेत 35 की रिपोर्ट आ गयी है. मगध मेडिकल से मिली जानकारी के अनुसार, सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. इधर, मगध मेडिकल में शुक्रवार को 10 लोग जांच के लिए पहुंचे. इनमें से छह को […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 4:05 AM

गया : मगध मेडिकल में शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट में गुरुद्वारा के पॉजिटिव दंपती के ड्राइवर व उसके परिजन समेत 35 की रिपोर्ट आ गयी है. मगध मेडिकल से मिली जानकारी के अनुसार, सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. इधर, मगध मेडिकल में शुक्रवार को 10 लोग जांच के लिए पहुंचे. इनमें से छह को बोधगया स्थित क्वारेंटिन सेंटर भेजा गया है. चार को होम क्वारेंटिन के लिए भेजा गया. दो पॉजिटिव मरीजों का इलाज मगध मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है. इसमें एक महिला व एक पुरुष को रखा गया है. इधर, डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए किये गये लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी.

क्वॉरेंटिन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि कुल 115 संदिग्ध मामले आये हैं, 106 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में व नौ मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं. कुल 111 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, इनमें सात अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार व 104 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गये हैं. अब तक कुल पांच मामले पॉजिटिव पाये गये हैं. डीआरडीए के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कुल 333 क्वॉरेंटिन सेंटर हैं, जिनकी क्षमता 5084 लोगों की है. कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 14654 है. इनमें अब तक 11219 होम क्वॉरेंटिन में रहे व वर्तमान में 2259 को होम क्वॉरेंटिन में व 1425 को क्वॉरेंटिन सेंटरों में रखा गया है.

मगध मेडिकल में 130 से बढ़ा कर 300 बेड करने की प्रक्रिया शुरू बैठक में सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि एएनएमएमसीएच कोविड-19 विशेष हॉस्पिटल की वर्तमान क्षमता 130 बेड को बढ़ा कर 300 बेड करने की कार्रवाई की जा रही है. डीएम ने इसे जल्द से जल्द करने के निर्देश दिये. अन्य राज्य से आए लोगों के करो ना सिमरन की जांच प्रतिवेदन के संबंध में डीपीएम निलेश कुमार ने बताया कि उन्हें पूर्व में बाहर से आए 2100 लोगों की सूची मिली थी, जिनकी जांच करा ली गयी है और पुनः 5641 लोगों की सूची मिली है. इनमें से 3175 लोगों के कोरोना के लक्षण की जांच करा ली गयी है,वे ठीक हैं. शेष की जांच की जा रही है.

बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता केएम अशोक, डीडीसी किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, मगध मेडिकल के प्राचार्य डॉ एचजी अग्रवाल, अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version