24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shramik Special Train Bihar Updates : सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गया पहुंचे करीब 1200 यात्री, कोटा में फंसे छात्रों को लेकर सीवान पहुंची ट्रेन

कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों व छात्रों को घर पहुंचाने में जुटी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. इसी कड़ी में कोटा से 1275 छात्रों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज दोपहर सीवान जंक्शन पर पहुंची. कोटा से आने वाले सीवान-गोपालगंज एवं पूर्वी चंपारण के छात्रों के स्वागत में स्टेशन को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया है. वहीं, अाज गया जंक्शन पर भी सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 1200 यात्री पहुंचे.

सीवान/गया : कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों व छात्रों को घर पहुंचाने में जुटी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. इसी कड़ी में कोटा से 1275 छात्रों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज दोपहर सीवान जंक्शन पर पहुंची. कोटा से आने वाले सीवान-गोपालगंज एवं पूर्वी चंपारण के छात्रों के स्वागत में स्टेशन को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया है. वहीं, अाज गया जंक्शन पर भी सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 1200 यात्री पहुंचे.

ट्रेन से उतरने के दौरान छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए काफी संख्या में दंडाधिकारी एवं पदाधिकारियों स्टेशन परिसर पर मौजूद दिखें. ट्रेन से उतरने के बाद छात्रों की स्क्रीनिंग की गयी. उसके बाद उन्हें भोजन का पैकेट एवं पानी की बोतल दी गयी. गोपालगंज एवं पूर्वी चंपारण के छात्रों को वहां से आने वाले पदाधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया. जबकि, सीवान के छात्रों को उनके प्रखंड स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया. वहां से अभिभावक होम क्वारेंटाइन में रखने का शपथ पत्र भरकर अपने बच्चों को घर ले जा सकेंगे. वहीं, इससे पहले श्रमिक स्टेशन ट्रेन के सीवान जंक्शन पहुंचने से पहले जिला प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसर से मीडिया कर्मियों को हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें