निगम के ड्राइवरों ने सीएनजी नहीं मिलने पर किया हंगामा

गया न्यूज : तीन दिनों से सीएनजी नहीं मिलने की स्थिति में ड्यूटी नहीं मिल पा रही

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:45 PM

गया न्यूज : तीन दिनों से सीएनजी नहीं मिलने की स्थिति में ड्यूटी नहीं मिल पा रही

गया.

कई दिनों से निगम की कचरा उठाव गाड़ियों में सीएनजी नहीं मिलने पर ड्राइवरों ने हंगामा किया. ड्राइवरों का कहना था कि तीन दिनों से सीएनजी नहीं मिलने की स्थिति में ड्यूटी नहीं मिल पा रही है. अब उनके सामने असमंजस की स्थिति आ गयी है. यहां ड्यूटी पर आने के बाद गाड़ी चलाने को ही नहीं मिलती है. इसके बाद निगम के अधिकारी ने दूसरे पेट्रोल पंप मालिक से बात कर सीएनजी दिलाने की व्यवस्था की है. शहर में एक जगह भी सीएनजी सेंटर पेट्रोल पंप पर नहीं होने के चलते यह स्थिति आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version