Loading election data...

निगमकर्मियों ने निगम कार्यालय में किया प्रदर्शन

निगमकर्मियों ने निगम कार्यालय में किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:55 PM

मांग नहीं मानी गयी, तो आंदोलन को और किया जायेगा तेज पांच जुलाई से कर सकते हैं हड़ताल फोटो- गया- संजीव- 205, 206 वरीय संवाददाता, गया विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने डिप्टी मेयर चिंता देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. मांग नहीं माने जाने पर पांच जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. डिप्टी मेयर ने कहा कि सिर्फ निगम में लूट को बढ़ावा दिया जा रहा है. यहां पर कर्मचारियों की मांगों पर अनदेखी की जा रही है. चार-पांच वर्ष रिटायर्ड के होने के बाद भी सेवांत लाभ तक नहीं दिया जाता है. सेवांत लाभ के लिए सरकार की ओर से 21 करोड़ रुपये दिये गये. लेकिन, कुछ कर्मचारियों को देकर ही बंद कर दिया गया. कई वर्षों तक नौकरी करने के बाद एसीपी दिया गया. उसे अब कोर्ट का आदेश बताकर काटा जा रहा है. लोकल बॉर्डिज इम्प्लाइज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिववचन सिंह ने कहा कि पूर बिहार में किसी नगर निकाय में एसीपी नहीं काटा जा रहा है. एक पार्षद सिर्फ नगर आयुक्त को गलत बताकर एसीपी काटा जा रहा है. विभिन्न योजनाओं में पेंशन का पैसा खर्च कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वर्दी देना भी बंद कर दी गयी. अब वेतन के लिए हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ता है. सिर्फ अत्याचार करने पर ही ध्यान वर्तमान नगर आयुक्त के कार्यकाल में कर्मचारी पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. सिर्फ अत्याचार करने पर ही ध्यान दिया जाता है. यूनियन के नेता संजीत सिंह ने कहा कि अफसरशाही इतनी बढ़ गयी है कि काम कर रहे सफाई पर्यवेक्षक दीपक रविदास को बैठा दिया गया. इस तरह की प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कर्मचारियों को समझाने में पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा. निगम कर्मियों के जुलूस आता देख गेट को बंद कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version