Gaya News : बैरागी रैन बसेरे पर पार्षद ने उठाये सवाल, होगी जांच

Gaya News : शहर में नगर निगम की ओर से छह जगहों पर रैनबसेरे चलाये जा रहे हैं. इधर बैरागी मुहल्ले में संचालित रैन बसेरे में गैरजरूरत वाले लोगों को रखने का आरोप वार्ड नंबर 10 के पार्षद गोपाल कुमार ने लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:27 PM

गया. शहर में नगर निगम की ओर से छह जगहों पर रैनबसेरे चलाये जा रहे हैं. इधर बैरागी मुहल्ले में संचालित रैन बसेरे में गैरजरूरत वाले लोगों को रखने का आरोप वार्ड नंबर 10 के पार्षद गोपाल कुमार ने लगाया है. उन्होंने कहा कि शनिवार की रात वहां देखने जाने पर पता चला कि बैरागी स्थित रैन बसेरा में रेलवे में काम करनेवाला एक व्यक्ति करीब एक वर्ष से रह रहा है. यह गया में फिलहाल काम भी नहीं कर रहा है. डेहरी में इसकी तैनाती है. किस स्तर पर यह रेलवे में काम कर रहा है. इसकी जानकारी वह नहीं दे सका. उन्होंने कहा कि पूछने पर साफ तौर से बनारसी प्रसाद ने बताया कि वह करीब एक वर्ष से यहां रह रहा है. करीब चार माह तक गया में काम किया. अब उसे डेहरी भेज दिया गया है. डेहरी से काम कर वह हर दिन गया पहुंच जाता है और रैन बसेरा में आकर सो जाता है. यहां का कोई भी उससे यहां रहने का कारण नहीं पूछा. इसलिए वह आराम से यहां रह रहा है. सिटी मैनेजर आसिफ सेराज ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें मिली है. इसकी जांच सोमवार को की जायेगी. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी पायी गयी, तो कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि शहर में 12-12 बेड का पांच व बैरागी में 50 बेड का रैन बसेरा चलाया जा रहा है. इसमें नियम के अनुसार किसी को निश्चित समय तक रुकने का टाइम बाउंड नहीं है. बाहर से आनेवाले लोग मन मुताबिक दिन तक इसमें ठहर सकते हैं. जिनके पास शहर में कोई मकान नहीं है. ऐसे यहां इस तरह के लोग ही रहने के लिए आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version