13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: EVM से आधा घंटा पहले शुरू होगी पोस्टल वैलेट की गणना, गया कॉलेज में होगी गिनती

चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर गया डीएम डॉ त्यागराजन ने जिला परिषद सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की

Gaya News: गया संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान के बाद मतों की गणना चार जून को गया कॉलेज में होनी है. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन ने जिला परिषद सभागार में बताया कि पोस्टल बैलेट व इटीबीपीएस से पड़े मतों की गणना भी गया कॉलेज में की जानी है. डीएम ने बताया कि इस मतगणना के लिए प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर एआरओ की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. एक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर व काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे. इवीएम की मतगणना शुरू होने से आधा घंटा पहले पोस्टल वैलेट की गणना शुरू कर दी जायेगी. पोस्टल वैलेट में बाहरी कवर 13 सी जिसके अंदर मतदाता का घोषणा फॉर्म 13ए एवं वॉलेट का छोटा लिफाफा 13बी रहेगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल वैलेट के माध्यम से पड़े मतों का वैध मत व रिजेक्ट मत के बारे में सभी प्रक्रिया को विस्तार से बताया, ताकि किस मत को वैध माने एवं किस मत को रिजेक्ट किया जाये. निर्वाचन आयोग की स्पष्ट गाइडलाइन है, उसे समझ कर उसी अनुरूप काम करने को कहा है.

मतों की गिनती है काफी संवेदनशील काम, बरतें पूरी सावधानी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में आये सभी सुपरवाइजर व असिस्टेंट से कहा कि पोस्टल बैलेट से पड़े मतों की गणना काफी संवेदनशील है. पूरी सावधानी के साथ मतों की गणना करनी होगी. पोस्ट बैलेट की गिनती के लिए 15 टेबल रहेंगे. चार टेबल सर्विस वोटर संबंधित पड़े मतों की गिनती के लिए आवंटित रहेंगे. शेष 11 टेबल दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता तथा कर्मचारियों द्वारा किये गये मतदान से संबंधित मतों की गणना के लिए आवंटित होंगे.

उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों को कहा कि चार जून को सुबह छह बजे हर हाल में गया कॉलेज पहुंचकर सीधे पोस्टल बैलेट के लिए बनाये गये कक्ष में चले जायेंगे और वहीं आपका टेबल आवंटित रहेगा. हर टेबल के लिए पांच 500-500 पोस्टल बैलेट उपलब्ध करवाये जायेंगे, इसकी गिनती होगी. उसी प्रकार इटीपीबीएस के लिए 250-250 की संख्या में फॉर्म दिया जायेगा, जिसकी गिनती की जायेगी.

वैध मतों की गणना के बाद 50-50 का बंडल तैयार करना होगा. इस बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, डीपीओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे

Also Read: हर्ष राज हत्याकांड के बाद पटना यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, सभी बॉयज हॉस्टल खाली करने का दिया आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें