Loading election data...

कड़ी सुरक्षा व पारदर्शिता के साथ मतगणना पूरी

कड़ी सुरक्षा व पारदर्शी तरीके से गया लोकसभा क्षेत्र का मतगणना संपन्न कराया गया है. हर राउंड पर सभी दलों नेताओं से मतगणना की प्रक्रिया को ठीक होने पर सहमति जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 8:19 PM

गया. कड़ी सुरक्षा व पारदर्शी तरीके से गया लोकसभा क्षेत्र का मतगणना संपन्न कराया गया है. हर राउंड पर सभी दलों नेताओं से मतगणना की प्रक्रिया को ठीक होने पर सहमति जतायी है. उसके बाद आगे की प्रक्रिया को बढ़ाया जा रहा था. उक्त बातें डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने मतगणना समाप्त होने के बात कही. उन्होंने कहा कि चुनाव से लेकर मतगणना तक शांति व भयमुक्त तरीके से पूरा करने में कर्मचारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिसबल का भरपूर सहयोग मिला है. सभी इसके लिए बधाई के पात्र हैं. डीएम ने कहा कि हर स्तर पर वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के अलावा सीसीटीवी कैमराें से निगरानी की जा रही थी. सारा काम को पूरी तौर से हर किसी के नजर में रखते हुए किया जा रहा था. आम लोगों ने भी काफी सहयोग किया. लोगों के सहयोग के बदौलत ही चुनाव को आसानी से संपन्न करा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version