18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी मतगणना

चार जून को गया कॉलेज के परिसर में गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अधीन आनेवाले छह विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती होगी. इससे जुड़ी तैयारियों को लेकर रविवार को डीएम ने बैठक की.

गया. चार जून को गया कॉलेज के परिसर में गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अधीन आनेवाले छह विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती होगी. इससे जुड़ी तैयारियों को लेकर रविवार को डॉ त्यागराजन ने नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, आइएएस सह शेरघाटी एसडीओ सहित मतगणना कार्य प्रक्रिया को सफल बनाने में जुटे अधिकारियों के साथ गया कॉलेज परिसर में बैठक की. डीएम ने निर्देश दिया है कि गया कॉलेज में बननेवाले कंट्रोल रूम को पूरी तरह एक्टिव रखना होगा. साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त रखना होगा. इससे समेकित रूप से लोगों को राउंड वार मतगणना की जानकारी मिल सके. मतगणना कार्य में लगने वाले जो भी लॉजिस्टिक है, उसकी पूरी तरह आकलन कर तीन जून तक पूरा अरेंजमेंट कर आपूर्ति रखना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि मतगणना केंद्र की 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था चिह्नित करने का निर्देश सदर एसडीओ को दिया गया है. सभी चुनाव में लगनेवाले कर्मचारी व पदाधिकारी निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहनों का पड़ाव करें. गया कॉलेज खेल परिसर में वाहनों का पड़ाव के लिए पार्किंग बनाया गया है. इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहनों के लिए गेवाल बिगहा मोड़ स्थित पुराना संवाद सदन समिति के भवन के बाहर खाली पड़े भूखंड में वाहनों का पार्किंग की व्यवस्था भी की गयी है. डीएम ने निर्देश दिया है कि गया कॉलेज के गेट पर ही पर्याप्त साइनेज की व्यवस्था करायें, ताकि एंट्री के दौरान ही मतगणना में आने वाले विभिन्न पदाधिकारियों कर्मियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को किस जगह पर क्या-क्या सुविधा है, किस विधानसभा क्षेत्र का कहां पर मतगणना कार्य हो रहा है इत्यादि की पूरी जानकारी मिल सके. अत्यधिक गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतगणना के दिन सुधा डेयरी का टैंकर जिसमें पानी पूरी तरह ठंडा रहता है, संबंधित पानी टैंकर की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा डीएम ने पीएचइडी के अभियंता को निर्देश दिया कि पानी टैंकर एवं पर्याप्त अस्थायी टॉयलेट की व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखें. इसके अलावा बैठक में बताया गया कि गया कॉलेज में स्थाई तौर पर पांच से छह प्वाइंट्स पर टॉयलेट की व्यवस्था पहले से है, जहां मतगणना में लगने वाले कर्मी व पदाधिकारी उसका उपयोग कर सकते हैं. डीएम ने आइटी मैनेजर व एनआइसी के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि मतगणना हॉल में इंटरनेट की व्यवस्था एवं विभिन्न प्लग की व्यवस्था आकलन कर उसे अपने देखरेख में लगवाना सुनिश्चित करें. इवीएम काउंटिंग व इवीएम सीलिंग के दौरान विभिन्न संख्या में लगने वाले मजदूर का आकलन कर शिफ्टवार मजदूर की व्यवस्था सुनिश्चित रखें. डीएम ने नगर निगम के उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि साफ सफाई की पूरी व्यवस्था रखें. हर विधानसभा वार बड़े-बड़े आकार के तीन-तीन डस्टबिन रखें. इसके अलावा पर्याप्त सफाई कर्मी को भी उपलब्ध रखें, ताकि डस्टबिन में कचरा भरने पर उसे तुरंत खाली कराया जा सके. डीएम ने बताया कि हर हाल में सुबह आठ बजे से मतों की गणना शुरू हो जायेगी. गया कॉलेज गेट पर ही मोबाइल कलेक्ट कराने की व्यवस्था करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें