Gaya News: गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह मालगाड़ी का कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी. इस दौरान एक भाग कुछ दूर तक चला गया. जबकि दूसरा छोर पीछे ही रह गया. घटना की भनक लगते ही लोको पायलट ने इंजन वाले हिस्से को आपातकालीन ब्रेक लगा कर रोका. इसके बाद घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी.
आधे घंटे परिचालन रहा बाधित
दुर्घटना के बाद लोकों पायलट ने इसकी सूचना पहाड़पुर स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी. इस दौरान लगभग 20 मिनट तक मालगाड़ी पहाड़पुर स्टेशन के पास खड़ी रही. मालगाड़ी कोडरमा से गया की तरफ जा रही थी. घटना के कारण करीब आधा घंटे तक डाउन रेल खंड पर परिचालन बाधित रहा.
वाहनों की लगी लंबी कतार
वहीं घटनास्थल रेलवे फाटक के पास होने के कारण क्रॉसिंग के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सड़क मार्ग पर सफर करने वाले यात्री भी परेशान दिखे. वहीं रेलकर्मियों के द्वारा मालगाड़ी के दोनों हिस्सों को जोड़ा गया. उसके बाद मालगाड़ी का आगे परिचालन कराया गया.
इसे भी पढ़ें: Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत को पीएम ऑनलाइन दिखाएंगे हरी झंडी, इस दिन से होगा स्थायी परिचालन
नहीं हुआ जान माल का नुकसान
इस संबंध में परिचालन विभाग से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि इसमें किसी के जानमाल को नुकसान नहीं हुआ है. करीब 20 मिनट के बाद परिचालन शुरू कर दिया गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कोडरमा पोस्ट अंतर्गत पहाड़पुर आउटपोस्ट में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के लोग भी पहुंच गये.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार में क्रिकेट का दुश्मन कौन