भूमि विवाद में चचेरे भाई ने भाई को मारी गोली, रेफर
डुमरिया थाना क्षेत्र की कोल्हुबार पंचायत अंतर्गत सिद्धपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर चचेरे भाई ने भाई को गोली मार जख्मी कर दिया दोनों के बीच बुधवार की सुबह भूमि संबंधी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ.
डुमरिया. डुमरिया थाना क्षेत्र की कोल्हुबार पंचायत अंतर्गत सिद्धपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर चचेरे भाई ने भाई को गोली मार जख्मी कर दिया. सिद्धपुर निवासी शिवनंदन प्रसाद के पुत्र दीपू प्रसाद व जगदीश प्रसाद के पुत्र संतोष प्रसाद रिश्ते में चचेरे भाई हैं. दोनों के बीच बुधवार की सुबह भूमि संबंधी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान दीपू प्रसाद को गोली मार दी गयी. इससे दीपू प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया .गोली लगने के बाद अफरा-तफरी का मौहाल कायम हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल दीपू प्रसाद को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरिया में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार संतोष प्रसाद व दीपू प्रसाद में लंबे समय से भूमि का विवाद का मामला चला आ रहा था. दीपू प्रसाद ने संतोष प्रसाद के हाथ अपनी जमीन बेची थी. संतोष प्रसाद जिस जमीन को खरीदा था, उस जमीन को दीपू प्रसाद बाद में देना नहीं चाह रहा था. उस जमीन के बदले दूसरे जगह जमीन देना चाहता था. इसी बात को लेकर लंबे समय से दोनों के बीच विवाद चला आ रहा था. जिस भूमि को लेने की बात तय हुई थी, उसी भूमि पर संंतोष प्रसाद द्वारा मकान निर्माण को लेकर गड्ढा खोदा गया था, जिसे दीपू प्रसाद द्वारा रोका गया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद बढ़ गया व गोलीबारी की घटना हुई. इसमें संतोष प्रसाद ने दीपू प्रसाद के सीने में बायीं ओर गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली मारने के बाद संतोष प्रसाद मौके से फरार हो गया.है. इस संदर्भ में डुमरिया थाना पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर सिद्धपुर गांव में दो पक्षो में गोली बारी की घटना हुई , जिसमें दीपू प्रसाद नामक व्यक्ति घायल हो गया है, चिकित्सक ने इलाज के लिए मगध मेडिकल भेज दिया है, मगध मेडिकल थाने में ही घायल दीपू प्रसाद से पुलिस ने फर्द बयान लिया है. इधर गोली मारने के बाद संतोष प्रसाद फरार हो गया था, पर कुछ घंटों के बाद उसको हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है