20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरिया में नक्सलियों ने लगातार तीसरे दिने गिराये पर्चे, लोगों में दशहत…

डुमरिया में नक्सलियों ने लगातार तीसरे दिने गिराये पर्चे, लोगों में दशहत...

गया. डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार नक्सली गतिविधि को बढ़ते देख क्षेत्र के लोग काफी भयभीत नजर आ रहे हैं. सोमवार की रात एक बार फिर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा भदवर थाना क्षेत्र के कई गांवों में हस्त लिखित पर्चा गिराकर अपनी उपस्थिति कायम किया गया है.

शुक्रवार की रात ईंट भट्ठा संचालक महेंद्र यादव व उसके पड़ोसी रामदयाल रजक की हत्या के बाद नक्सली संगठन के द्वारा पर्चे गिराये जा रहे हैं. नक्सलियों के लाल दस्ते द्वारा महेंद्र यादव को भू माफिया व पुलिस दलाल बताकार हत्या कर दी गयी. पर्चा गिराकर हत्या की जिम्मेदारी ली. उसके बाद जमीनदारों व पूंजीपतियों के जमीन को नक्सली संगठन के द्वारा सीज किया. जमीन के लोगों को चेतावनी दी थी कि कोई भी व्यक्ति सीज किया हुआ जमीन की खरीद-बिक्री नहीं करेगा. एक बार पुन: लोगों को पर्चा गिराकर सचेत किया है.

हालांकि पुलिस ने नक्सली द्वारा गिराया गया पर्चा को जब्त कर लिया गया है. भदवर थानाध्यक्ष शिव मंदिर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के लोंदा, नन्दई, विशुनपुर, बरवाडीह, दुधपनिया, बिजुआ आदि जगहों पर फेंका गया था, जिसे जब्त कर लिया गया है. नक्सली के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें